दो प्रधानाध्यापक समेत आठ शिक्षकों पर प्राथमिकी
बीइइओ की लिखित शिकायत पर हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज उप मुखिया के जाली हस्ताक्षर का है आरोप हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने दो प्रधानाध्यापक और छह पारा शिक्षकों के खिलाफ उप मुखिया का जाली हस्ताक्षर कर मानदेय निकालने के मामले को लेकर हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
बीइइओ की लिखित शिकायत पर हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज
उप मुखिया के जाली हस्ताक्षर का है आरोप
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने दो प्रधानाध्यापक और छह पारा शिक्षकों के खिलाफ उप मुखिया का जाली हस्ताक्षर कर मानदेय निकालने के मामले को लेकर हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रखंड के महुअरी पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मवि, दुलहर के प्रधानाध्यापक बिमला सिन्हा व उत्क्रमित मवि बसारी के प्रधानाध्यापक विनोद राम पर महुअरी पंचायत के उप मुखिया विजय मेहता का जाली हस्ताक्षर कर मानदेय लेने का आरोप है. इसकी शिकायत उप मुखिया विजय मेहता ने बीइइओ रामनाथ श्रमिक से की थी.
एक वर्ष से इसतरह का जालसाजी कर पारा शिक्षकों का मानदेय निकाला जा रहा है. इस मामले को बीइइओ ने जांच की, जिसमें अनियमितता व जालसाजी उजागर हुई. अन्य आरोपियों में पारा शिक्षक अरुण कुमार सिंह, स्वेता कुमारी उक्त दोनों दुलहर, अनु कुमारी,सीमा कुमारी, विपुल कुमार त्रिवेदी, संजय कुमार त्रिवेदी सभी बसारी विद्यालय के हैं.