दो दिवसीय भदवा बदी अमावस्या महोत्सव आज से
श्रीराणी सती मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा मेदिनीनगर : श्रीराणी सती सेवा समिति ने दो दिवसीय भदवा बदी अमावस्या महोत्सव का आयोजन किया है. 31 अगस्त से महोत्सव शुरू होगा. कार्यक्रम संयोजक आलोक सावडियां ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष सुशील […]
श्रीराणी सती मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा
मेदिनीनगर : श्रीराणी सती सेवा समिति ने दो दिवसीय भदवा बदी अमावस्या महोत्सव का आयोजन किया है. 31 अगस्त से महोत्सव शुरू होगा. कार्यक्रम संयोजक आलोक सावडियां ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सावडियां, राजकुमार सिंघानियां, सचिव सुनील तुलस्यान, कोषाध्यक्ष विशाल दारूका के अलावा कई लोग इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. महोत्सव के अवसर पर रेडमा चौक स्थित श्रीराणी सती मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा.
31 अगस्त की सुबह में अलौकिक शृंगार किया जायेगा, उसके बाद सुबह 8.30 बजे से श्री गणेश पूजन शुरू होगा. नौ बजे से मंगल पाठ शुरू किया जायेगा. मंगल पाठ में पारंपरिक परिधान में महिलाएं शामिल रहेंगी. मंगल पाठ का संचालन संजय केजरीवाल, मनोज भिवानिया व पप्पू लाठ करेंगे. रांची से मनीष सोनी अपनी टीम के साथ मंगल पाठ में भाग लेंगे. रात्रि में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है. श्री श्याम मित्र मंडल ने भजन कीर्तन की व्यवस्था की है.
यातायात व्यवस्था की जिम्मेवारी भरत सावडियां, अनुप सुरेका, ललित तुलस्यान, अमित सुरेका को सौपी गयी है. एक सितंबर को सुबह में आरती व पूजा-अर्चना की जायेगी. 56 भोग का प्रसाद लगेगा. इसके बाद भक्तजनों व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा और शाम में सांध्य आरती के साथ महोत्सव का समापन होगा. महोत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, श्रीश्याम मित्र मंडल, मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत, मारवाड़ी सेवा समिति, श्रीराणी सती महिला मंडल के लोग सक्रिय हैं.