पलामू में माओवादी बंदी का मिला-जुला असर
मेदिनीनगर : माओवादी बंदी का पलामू जिले में मिला जुला असर देखा गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में बंद का असर दिखा. पांडू प्रखंड में माओवादियों का बंद असरदार रहा. बंदी के कारण पांडू बाजार की दुकाने बंद रहीं, […]
मेदिनीनगर : माओवादी बंदी का पलामू जिले में मिला जुला असर देखा गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में बंद का असर दिखा. पांडू प्रखंड में माओवादियों का बंद असरदार रहा. बंदी के कारण पांडू बाजार की दुकाने बंद रहीं, इस कारण बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा.
वाहनों का परिचालन नहीं होने से आवागमन पूरी तरह ठप रहा. पांडू प्रखंड कार्यालय में बंदी का असर देखा गया. इधर पड़वा प्रखंड व नावाबाजार प्रखंड में माओवादी बंदी का असर देखा गया. पड़वा मोड़ की दुकानें भी बंद रहीं. बंदी का असर प्रखंड कार्यालय में भी देखा गया. इसी तरह जिले के लेस्लीगंज, मनातू, पांकी, पाटन, विश्रामपुर, नौडीहाबाजार, पीपरा, तरहसी, चैनपुर, छतरपुर, हरिहरगंज आदि प्रखंडों में भी बंद का असरदेखा गया.