नक्सलियों ने पांडू में मोबाइल टावर फूंका
महुगावां गांव के सठबिगहा टोला पांडू(पलामू) : माओवादियों ने मंगलवार की देर रात महुगावां गांव के सठबिगहा टोले में लगा मोबाइल टावर फूंक दिया. टावर मुन्ना सिंह की जमीन पर लगा था. ग्रामीणों ने बताया कि हथियारों से लैस करीब 40 माओवादी रात 12 बजे मुन्ना सिंह के घर पहुंचे. इसके बाद उनके घर का […]
महुगावां गांव के सठबिगहा टोला
पांडू(पलामू) : माओवादियों ने मंगलवार की देर रात महुगावां गांव के सठबिगहा टोले में लगा मोबाइल टावर फूंक दिया. टावर मुन्ना सिंह की जमीन पर लगा था. ग्रामीणों ने बताया कि हथियारों से लैस करीब 40 माओवादी रात 12 बजे मुन्ना सिंह के घर पहुंचे.
इसके बाद उनके घर का दरवाजा खटखटाया. मुन्ना की मां रामपति कुंवर ने पूछा कौन हैं, तो उन लोगों ने कहा कि पार्टी के आदमी हैं. उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा, दरवाजा खोलो, नहीं तो तोड़ देंगे.
भयवश रामपति ने दरवाजा खोल दिया. उन लोगों ने मुन्ना के बारे में पूछताछ करने के बाद टावर की चाबी मांगी और उसमें आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने इंकलाब जिंदाबाद, माओवादी जिंदाबाद व टीपीसी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जंगल में चले गये. इसकी सूचना पांडू थाना को दे दी गयी है. घटना के बाद लोगों में दहशत है.