दयनीय स्थिति में चल रहा है डंडई स्वास्थ्य उपकेंद्र
डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य सेवा की दयनीय स्थिति को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों में रोष है़ बुधवार को एक महिला की प्रसव के दौरान अस्पताल से एएनएम की लापरवाही पर प्रतिनिधियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की़ प्रतिनिधियों के मुताबिक बुधवार की सुबह जरदे निवासी अखिलेश चौधरी की पत्नी मनोरमा देवी को […]
डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य सेवा की दयनीय स्थिति को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों में रोष है़ बुधवार को एक महिला की प्रसव के दौरान अस्पताल से एएनएम की लापरवाही पर प्रतिनिधियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की़ प्रतिनिधियों के मुताबिक बुधवार की सुबह जरदे निवासी अखिलेश चौधरी की पत्नी मनोरमा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद डंडई स्वास्थ्य उपकेंद्र लाया जा रहा था़ यद्यपि बीच रास्ते में ही मनोरमा का प्रसव हो गया़ लेकिन जब जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया, तो वहां एक भी एएनएम नहीं थी़
थोड़ी देर बाद एएनएम गीता देवी पहुंच कर बच्चे की नाड़ी काटी़, लेकिन इसके पूर्व नर्स की अनुपस्थिति की जानकारी मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा एवं जनप्रतिनिधियों को दी गयी थी़ जानकारी मिलने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम की अनुपस्थिति पर फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया़
इधर प्रतिनिधियों ने दो महीने से फरार चल रहे चिकित्सक संजय कुमार के विषय में जानकारी मांगी़, लेकिन उन्हें इसका जवाब नहीं मिल सका़ इस दौरान प्रभारी की उपस्थिति में ही जब संजय कुमार की उपस्थिति पंजी देखी गयी तो उसमें 24 दिन की उपस्थिति बना हुआ था़ पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल के कर्मियों ने भी कहा कि डॉ संजय कुमार योगदान देने के बाद से मात्र तीन दिन ही अस्पताल आये हैं. अस्पताल की इस व्यवस्था से पंचायत प्रतिनिधियों में काफी रोष था़