पत्रिका स्कूल की प्रगति का प्रतीक होती है : डीसी
गिरिवर प्लस टू स्कूल में पत्रिका पलाश का विमोचन किया गया मेदिनीनर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि किसी भी विद्यालय से निकलने वाली पत्रिका प्रगति का प्रतीक होता है. इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के मेहनत का भी आकलन होता है और सबको समेकित कर इसे विद्यालय की पत्रिका का रूप दिया […]
गिरिवर प्लस टू स्कूल में पत्रिका पलाश का विमोचन किया गया
मेदिनीनर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि किसी भी विद्यालय से निकलने वाली पत्रिका प्रगति का प्रतीक होता है. इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के मेहनत का भी आकलन होता है और सबको समेकित कर इसे विद्यालय की पत्रिका का रूप दिया जाता है, यह सिर्फ पत्रिका नहीं, बल्कि यादों का दस्तावेज होता है और प्रेरणा का स्रोत भी होता है. क्योंकि इसे बाद में भी देखा जायेगा, तो लोग याद करेंगे कि स्कूल के जमाने में हमने क्या किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री कुमार गिरिवर प्लस टू विद्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
उपायुक्त ने विद्यालय की पत्रिका पलाश का विमोचन किया. कहा कि यह पत्रिका विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंद्रबली चौबे ने उपायुक्त को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि विद्यालय की चहारदीवारी टूट गयी है. इस कारण असुरक्षा महसूस की जा रही है. जरूरत है इसका निर्माण करने की, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में जो समस्याएं हैं, उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. विद्यार्थी पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करें और अपने भविष्य को बेहतर बनायें तथा विद्यालय का नाम भी रोशन करें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार ने किया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण तिवारी, अंबिका गुप्ता, राकेश कुमार, नीरज द्विवेदी, एजाज अहमद खां, स्मृति, सरिता, रितू सहित अन्य लोग मौजूद थे.