लातेहार : एनएच 39 पर दुग्धशीतक केंद्र व सीआरपीएफ कैंप के पास एक ट्रक एवं मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में कौलेश्वर उरांव ( 28) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल जवाहर उरांव (27) की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हुई.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र की आरागुंडी पंचायत के लेदवा गांव के रहनेवाले दोनों युवक शनिवार की रात आठ बजे अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे. उक्त स्थल पर ट्रक की रोशनी से मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर ट्रक से टकरा गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा.