महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी : नंदकुमार
महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी : नंदकुमार फोटो-4 डालपीएच-4कैप्सन-सम्मेलन में शामिल महिलाएंप्रतिनिधि4पाटनपाटन के किशुनपुर मध्य विद्यालय परिसर में स्वयंसेवी संस्था हार्दिक ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. उदघाटन पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के विकास के लिए महिलाओं को सशक्त […]
महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी : नंदकुमार फोटो-4 डालपीएच-4कैप्सन-सम्मेलन में शामिल महिलाएंप्रतिनिधि4पाटनपाटन के किशुनपुर मध्य विद्यालय परिसर में स्वयंसेवी संस्था हार्दिक ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. उदघाटन पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के विकास के लिए महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. महिलाएं जब जागरूक रहती हैं, तो समाज की दिशा बदल जाती है. आज सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसका वजह भी यही है कि महिलाएं सशक्त होकर आत्मनिर्भर बने. संस्था के सचिव शांतनु कुमार शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला के बाद संस्था द्वारा अलग-अलग 13 प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि महिलायें आत्मनिर्भर बन सके. मौके पर रामराज पासवान, ओमप्रकाश, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, विजय तिवारी, रिंकी कुमारी, चंचला उपाध्याय, पूजा पटेल सहित कई लोग मौजूद थे.