ओके…रक्तियिां भरने की मांग

अोके…रिक्तियां भरने की मांगमेदिनीनगर. रविवार को कचहरी परिसर में बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. बैठक में तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि यदि 15 नवंबर तक पलामू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 12:00 AM

अोके…रिक्तियां भरने की मांगमेदिनीनगर. रविवार को कचहरी परिसर में बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. बैठक में तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि यदि 15 नवंबर तक पलामू में रिक्तियां नहीं भरी गयी, तो इस सवाल को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा, ताकि सरकार की आंख खुले. बैठक में राधामोहन सिंह, मतिन अहमद, मंदीप कुमार, नागेंद्र प्रसाद सिंह, पवन कुमार, ब्रहमदेव महतो, सत्येंद्र कुमार, रामनरेश महतो, बिहारी राम, प्रदुमन तिवारी, रामप्रवेश राम, रमेश विश्वकर्मा, मोहम्मद अंसारी, दाउद केरकेट्टा, राजू प्रसाद, अभय कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version