डायरिया से एक की मौत, कई पीड़ित

विश्रामपुर : विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़ ग्राम पंचायत के मोरन टोला पर डायरिया महामारी का रूप ले चुका है. डायरिया से द्वारिका भुइयां की पत्नी कौशल्या देवी(40) की मौत हो गयी, जबकि यहां डायरिया से कई लोग अाक्रांत है. गरीबी व आर्थिक तंगी के कारण इस टोले के डायरिया प्रभावित लोग इलाज के लिए कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 12:00 AM

विश्रामपुर : विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़ ग्राम पंचायत के मोरन टोला पर डायरिया महामारी का रूप ले चुका है. डायरिया से द्वारिका भुइयां की पत्नी कौशल्या देवी(40) की मौत हो गयी, जबकि यहां डायरिया से कई लोग अाक्रांत है. गरीबी व आर्थिक तंगी के कारण इस टोले के डायरिया प्रभावित लोग इलाज के लिए कहीं बाहर जा भी नहीं पा रहे है. ये लोग झोला छाप डॉक्टरों से अपना इलाज करा रहे हैं.

मुखिया अनिता देवी ने बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार को सूचना दी व कैंप लगाने का आग्रह किया. चिकित्सा प्रभारी राजेंद्र कुमार ने तत्काल चिकित्सकों का दल लालगढ़ भेज दिया है. गोली चालन मामले का मुख्य आरोपी अब भी फराररेहला. रेहला महावीर चौक पर हुए गोली चालन घटना का मुख्य आरोपी को 15 दिन बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पायी, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि बीते 17 अगस्त को रेहला में घोरडिहा निवासी पप्पू चौबे के बेटे ओमू चौबे पर तीन अपराधियों नें गोली चलायी थी, जिसमें ओमू चौबे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. रेहला पुलिस ने उस वक्त स्थानीय लोगों व पीड़ित परिवार से वादा किया था कि 24 घंटे के अंदर सभी आरेापियों को पकड़ लिया जायेगा. पुलिस के वादे पर भरोसा करते हुए लोगों ने सड़क जाम नहीं किया.

हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी सतीश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन घटना का मुख्य आरोपी शमशेर अंसारी व सह अभियुक्त चंदन राम आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इधर रांची रिम्स में इलाज के बाद ओमू चौबे घर वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि रेहला पुलिस नें अब तक मेरा बयान भी कलमबंद नहीं किया है. उसने पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पता नहीं आरोपी गिरफ्तार होगा भी या नहीं. थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.

Next Article

Exit mobile version