बरहरवा बना नगर पंचायत
बरहरवा बना नगर पंचायतरांची. राज्य सरकार ने बरहरवा नगर पंचायत का गठन किया है. कुल 24,133 आबादी वाले बरहरवा नगर पंचायत को साहेबगंज के नौ गांवों काे मिला कर बनाया गया है. बरहरवा रेलवे जंक्शन में चंडीपुर, चिकटिया, रतनपुर, लबदा, छोटा गढ़ग्राम और पतना को मिला कर नगर पंचायत गठित किया गया है. इस बारे […]
बरहरवा बना नगर पंचायतरांची. राज्य सरकार ने बरहरवा नगर पंचायत का गठन किया है. कुल 24,133 आबादी वाले बरहरवा नगर पंचायत को साहेबगंज के नौ गांवों काे मिला कर बनाया गया है. बरहरवा रेलवे जंक्शन में चंडीपुर, चिकटिया, रतनपुर, लबदा, छोटा गढ़ग्राम और पतना को मिला कर नगर पंचायत गठित किया गया है. इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है.