दो दिन सीएमओ में बैठेंगी निधि खरे
दो दिन सीएमओ में बैठेंगी निधि खरेरांची. कार्मिक सचिव निधि खरे महीने में दो दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठेंगी. वहां वह राज्य सरकार के प्रवक्ता के रूप में सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगी. मालूम हो कि श्रीमती खरे को राज्य सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. प्रवक्ता के रूप में वह […]
दो दिन सीएमओ में बैठेंगी निधि खरेरांची. कार्मिक सचिव निधि खरे महीने में दो दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठेंगी. वहां वह राज्य सरकार के प्रवक्ता के रूप में सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगी. मालूम हो कि श्रीमती खरे को राज्य सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. प्रवक्ता के रूप में वह सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करेंगी. सरकार की नीतियों से आम लोगों को अवगत करायेंगी.