आलोचना से नहीं घबरायें, विकास का काम करें: रघुवर
आलोचना से नहीं घबरायें, विकास का काम करें: रघुवर -भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का हुआ अभिनंदन, पदभार ग्रहण कियावरीय संवाददाता4रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमें शासन को सुशासन में बदलना है. हमें किसी आलोचना से नहीं घबराना है. विकास पर ध्यान दें. सस्ती लोकप्रियता से बचें. विपक्षी दलों का काम ही […]
आलोचना से नहीं घबरायें, विकास का काम करें: रघुवर -भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का हुआ अभिनंदन, पदभार ग्रहण कियावरीय संवाददाता4रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमें शासन को सुशासन में बदलना है. हमें किसी आलोचना से नहीं घबराना है. विकास पर ध्यान दें. सस्ती लोकप्रियता से बचें. विपक्षी दलों का काम ही है बाधा डालना. झारखंड में अब जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं चलेगी. पार्टी और सरकार के बीच समन्वय बनाकर काम करना जरूरी है. श्री दास रविवार को नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के पदभार ग्रहण सह अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि जनता ने हमें स्वराज को सुराज में बदलने का मौका दिया है. हम ऐसा कर पायेंगे, तभी सच्चे अर्थों में विकास माना जायेगा. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है. समारोह में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद कड़िया मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने किया. अब जिलों में लगेगा कार्यकर्ता दरबारसीएम श्री दास ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचे. यदि कहीं गड़बड़ी हो रही है, तो वह सरकार तक पहुंचे. यह काम कार्यकर्ताओं का है. अब सरकार की ओर से सभी जिलों में कार्यकर्ता दरबार लगाया जायेगा. इसमें कार्यकर्ता मंत्रियों को अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं बतायेंगे. इसका निदान सरकार की ओर से किया जायेगा. 20 माह में सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहींश्री दास ने कहा कि जनता विकास चाहती है. हमें जनादेश भी विकास के नाम पर ही मिला है. योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचना है. 20 माह के दौरान सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. सरकार चलाने के लिए हमने तीन क्षेत्र पर जोर दिया. इसमें कृषि,अनुसूचित जनजाति के कल्याण और जनभागीदारी व प्रशासनिक सुधार शामिल है. किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव है लक्ष्य : गिलुवानवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लक्ष्य में रख कर काम करेगी. पार्टी का प्रयास होगा कि लोकसभा की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करें. साथ ही विधानसभा में दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बनायें. इसको लेकर पार्टी मिशन के रूप में काम करेगी. पार्टी में कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलेगा. श्री गिलुवा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंच पर अभिभावक के रूप में सांसद कड़िया मुंडा हैं. उनकी दाहिनी तरफ रघुवर व बायीं तरफ अर्जुन हैं. ऐसे में इनके बीच बैठा लक्ष्मण कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है. हड़बड़ी में गड़बड़ी होती है, हमसे भी चूक हुई : ताला मरांडीभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि मैंने पूरी जिम्मेवारी से काम करने का प्रयास किया. तीन माह के कार्यकाल में कोई कसर नहीं छोड़ी. परंतु पार्टी हाइकमान को लगा कि लक्ष्मण गिलुवा हमसे बेहतर संगठन चला सकते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि श्री गिलुवा ऐसी टीम बनायेंगे, जिसमें कोई कमी नहीं रहेगी. जो कमियां रह गयी हैं, उसे दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है. हमसे भी चूक हुई है. जब-जब सरकार बनी, संगठन हुआ कमजोर : कड़ियासांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि हम कहते सुनते आ रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इनकी बदौलत ही केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं, लेकिन देखने को मिलता है कि जब-जब यहां भाजपा की सरकार बनी, संगठन कमजोर हुआ. सरकार व संगठन में तालमेल की कमी रही. इसे दूर करना होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता रहेंगे, तो हम जीतेंगे. कार्यकर्ता जितना समर्पित भाव से जुड़ेंगे, संगठन उतना ही मजबूत होगा. संगठन में कार्यकर्ताओं की निष्ठा जरूरी : अर्जुन मुंडापूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की निष्ठा जरूरी है. हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि जनता भी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर काम करें. उन्होंने कहा कि संगठन में लगातार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का क्रम चलता रहता है. इस बात का ध्यान रखा जाये कि यह क्रम निर्बाध रूप से चलता रहे, ताकि ऊर्जावान युवाओं की टीम खड़ी हो सके. प्रमुख नेता जो कार्यक्रम में थे मौजूदसांसद पीएन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, दुखा भगत, अभयकांत प्रसाद, डॉ यदुनाथ पांडेय, सांसद सुनील कुमार सिंह, महेश पोद्दार, रामटहल चौधरी, बीडी राम, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, राज पलिवार, विधायक अनंत ओझा, बिरंची नारायण, गंगोत्री कुजूर, राम कुमार पाहन, जीतू चरण राम, मनीष जायसवाल, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, मंजू रानी, शैलेंद्र सिंह, आशा लकड़ा, प्रदीप वर्मा, गामा सिंह, कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, अमरप्रीत सिंह काले, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक, मधुसूदन जारूहार, परमा सिंह, संजय जायसवाल, प्रतुल शाहदेव, गणेश मिश्रा, ऊषा पांडेय, समीर उरांव, रमाकांत महतो, काजिम कुरैशी, भगत बाल्मिकी, मनोज मिश्रा केके गुप्ता, राजेश कुमार शुक्ल, तारिक इमरान, सुबोध सिंह गुड्डू, आलोक कुमार, धनीनाथ राम साहू, लक्ष्मी कुमारी व काजल प्रधान.