हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद शहर के दिनेश चौक स्थित दीपक टेलीकॉम व सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप सोनू मोबाइल दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. दोनों दुकान से करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है. दीपक टेलीकॉम के प्रोपराइटर कपिल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चोर दुकान का ताला तोड़ कर नकद पांच हजार रुपये, 35 मोबाइल सेट व रिचार्ज कूपन चुरा ले गये.
वहीं सोनू मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर सद्दाम हुसैन ने बताया कि चोर रोशनदान से दुकान के अंदर घुसे. लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार रुपये की सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.