धर्म से ही बदलेगा समाज : नामधारी
कुंड मुहल्ला में भक्ति जागरण का आयोजन मेदिनीनगर : शुक्रवार की शाम में कुंड मुहल्ला स्थित श्री महाकालेश्वर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. मंदिर में राधा-कृष्ण, मां दुर्गा,भगवान शंकर और मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित के बाद जागरण का आयोजन किया गया था. इसका उदघाटन चतरा सांसद इंदर सिंह नामधारी ने किया. […]
कुंड मुहल्ला में भक्ति जागरण का आयोजन
मेदिनीनगर : शुक्रवार की शाम में कुंड मुहल्ला स्थित श्री महाकालेश्वर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. मंदिर में राधा-कृष्ण, मां दुर्गा,भगवान शंकर और मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित के बाद जागरण का आयोजन किया गया था. इसका उदघाटन चतरा सांसद इंदर सिंह नामधारी ने किया.
श्री नामधारी ने कहा कि धर्म से ही समाज बदलता है. क्योंकि धर्म सत्य की मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है. धर्म का अनुकरण करने से ही मानव अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होता है, यही मानव जीवन का उद्देश्य भी है. इस लिए धर्म के अनुरूप आचरण करना चाहिए तथा धर्म को धारण कर जीवन यापन करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी के नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि ईश्वर की भक्ति से ही शक्ति मिलती है. समिति द्वारा आयोजित क ार्यक्रम की सराहना की गयी.
आकाश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. संजु सिंह, बसंत, स्विटी कुमारी, पप्पू आदी के भक्ति गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे. कार्यक्रम का संचालन श्याम जी चौधरी ने किया. मौके पर नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मंगल सिंह, रामनारायण गुप्ता, बसंत अग्रवाल, रंजीत सिंह, मिथलेश सिंह, श्यामचंद्र अग्रवाल, विनय कुमार मोती आदि मौजूद थें.