पोस्ते की खेती नष्ट की गयी

बालूमाथ : थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार को दूसरे दिन भी अभियान चला कर आठ एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बालूभांग से लावालौंग चतरा सीमाना तक नदी के किनारे वन भूमि एवं जीएम लैंड में लगे पोस्ते को नष्ट कर दिया गया. पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 2:01 AM

बालूमाथ : थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार को दूसरे दिन भी अभियान चला कर आठ एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बालूभांग से लावालौंग चतरा सीमाना तक नदी के किनारे वन भूमि एवं जीएम लैंड में लगे पोस्ते को नष्ट कर दिया गया. पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में अभी भी पोस्ते की खेती की सूचना है.

शीघ्र ही अभियान चला कर इसे नष्ट किया जायेगा. बालूमाथ थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्ता की खेती करने व करवाने वाले लगभग एक दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.