बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

हरिहरगंज : शिक्षक दिवस पर हरिहरगंज के भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम पीपरा पब्लिक स्कूल में सोमवार को समारोह का आयोजन शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हरिहरगंज पूर्वी जिला परिषद सदस्य कमला देवी, हरिहरगंज पश्चिमी जिप सदस्य आशा कुमारी व बसपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने संयुक्त रूप से पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:11 AM
हरिहरगंज : शिक्षक दिवस पर हरिहरगंज के भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम पीपरा पब्लिक स्कूल में सोमवार को समारोह का आयोजन शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हरिहरगंज पूर्वी जिला परिषद सदस्य कमला देवी, हरिहरगंज पश्चिमी जिप सदस्य आशा कुमारी व बसपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने संयुक्त रूप से पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं निदेशिका अनिता सिन्हा ने केक काटा. विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, गीत, भाषण प्रस्तुत किये गये.
वहीं विद्यालय परिवार द्वारा बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर प्राचार्य मोहम्मद मैसुर आलम, अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा, शशिकांत, सत्येंद्र सिंह, रवि कुमार, अमित कुमार, अकरम, शिल्पी, निशा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version