मेदिनीनगर : चियांकी स्थित हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञान शंकर व निदेशक संगीता शंकर ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अतिथियों ने शिक्षक दिवस मनाये जाने के औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन शिक्षक के रूप में समाज की सेवा किये थे और उन्होंने मनुष्य के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया था. आज जरूरत है शिक्षा के महत्व को समझने की. शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह बच्चों को वैसी शिक्षा दें, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके.
छात्रा टि्वंकल ने गुरु वंदना से शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया. विद्यालय के हेड ब्वॉय अविनाश तिवारी ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय की प्राचार्य समरजीत जाना ने शिक्षकों को उनके दायित्व व कर्तव्य का बोध कराया. लायंस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह डिंपल ने पीके झा, नुपूर रानी व विनय भूषण एक्का को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन आकाश, रिद्धि, काजल और रितेश संयुक्त रूप से कर रहे थे. इसे सफल बनाने में कुमार गौरव, अरविंद कुजूर, रूपा, मनोहर पांडेय, रोशन पांडेय, प्रवीर तरफदार, एसटी कादरी, अभय, संदीप मिंज सहित विद्यालय के कई शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
