झारखंड : पलामू में टीपीसी के पूर्व एरिया कमांडर सहित दो की हत्या
पलामू : पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट पंचायत के कुण्डपानी गांव के टोला वेलवाही तिनखोरिया के पास टीपीसी – 2 के पूर्व एरिया कमांडर अजय भुईयां उर्फ विनोद भुईयां तथा शंभु मोची की हत्या अज्ञात अपराधियों नें गोली मार कर कर दी. अजय भुईयां व शंभु मोची दोनों रामगढ़ थाना क्षेत्र के […]
पलामू : पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट पंचायत के कुण्डपानी गांव के टोला वेलवाही तिनखोरिया के पास टीपीसी – 2 के पूर्व एरिया कमांडर अजय भुईयां उर्फ विनोद भुईयां तथा शंभु मोची की हत्या अज्ञात अपराधियों नें गोली मार कर कर दी. अजय भुईयां व शंभु मोची दोनों रामगढ़ थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत के उतेड गांव के रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीबसाढ़े छह बजे करीब छह-सात की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर आए और वहां बगल केफिल्ड में खेल रहे लड़कों को अपने-अपने घर जाने को कहा जैसे ही लड़के घर पहुंचे थे कि गोली चलने की आवाज सुनायी दी.
ग्रामीण डर से रात में घटनास्थल पर नहीं गये.सुबह जाकर देखा तो पाया कि दो लोगों की हत्या कर दीगयी है इसकी सूचना थाना को दी गयी. पुलिस घटनास्थल परगयी और शिनाख्त की. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर थाना निरीक्षक कमलेश सिंह, चैनपुर थाना प्रभारी कुणाल कुमार, रामगढ़ थाना के अवर निरीक्षक ललन कुंवर, वोमेनदर प्रसाद व अनिल सिंह पहुंचे. थाना मामले की छानबीन कर रहेहैं.
अजय भुईयां पहले टीपीसी 2 का एरिया कमांडर था नावाडीह मेंतत्कालीन मंत्री केएन त्रिपाठी के काफिले में वह हथियार के साथ घुस गया था, जिसे त्रिपाठी के सुरक्षा गार्डो ने पकड़ लिया था और उसे जेल भेज दिया गया था.वह करीब पांच-छह महीने पहले जेल से बाहर आया था. जानकारी के अनुसार वह वर्तमान में किसी संगठन से जुड़ा हुआ नहीं था. शंभु मोची अजय के घर के बगल में ही रहता था जिसके पिता का नाम नागेश्वर मोची है. उसके पिता ने कहा कि अजय उसके पुत्र को लेकर सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर उतेड से अपनीनयी मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस से निकला था, जो मोटरसाइकिल घटनास्थल पर खड़ी मिली है. अजय को आंखव कनपटी और पीठ में गोली लगी है जबकी शंभु को सिने में और पीठ में गोली लगी.