डीसी ने बैंक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने बैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा के मजदूर व स्कूली विद्यार्थियों के खाता खोले जाने की मामले की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी श्री कुमार ने मनरेगा मजदूरों का खाता 15 दिन के अंदर व विद्यार्थियों का खाता एक […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने बैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा के मजदूर व स्कूली विद्यार्थियों के खाता खोले जाने की मामले की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी श्री कुमार ने मनरेगा मजदूरों का खाता 15 दिन के अंदर व विद्यार्थियों का खाता एक माह के अंदर खोलने का निर्देश दिया. इस मामले में सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया है.
बैठक में यह बताया गया कि पलामू में मनरेगा के तहत जो मजदूर निबंधित हैं, उसमें एक लाख, 51 हजार मजदूर सक्रिय हैं, इसमें से अब तक एक लाख, 05 हजार मजदूरों का खाता खुला है. 46 हजार मजदूरों का खाता खुलना बाकी है.
इसके लिए शिविर लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि बाकी बचे मजदूरों का भी खाता खुले. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जिस स्तर पर भी यह कार्य लंबित है, उसे सक्रियता के साथ किया जाये, ताकि एक माह के अंदर सभी विद्यार्थियों का खाता बैंक में हो. साथ ही उसे आधार से भी जोडा जाये.