बाइक के नंबर से चलती है बस

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में एक स्कूल बस का संचालन मोटरसाइकिल का नंबर लगा कर किया जा रहा था. मंगलवार को इसका खुलासा जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान हुआ. जांच अभियान के दौरान डीटीओ श्री साव ने कचहरी के पास हॉलीक्रॉस विद्यालय के एक बस को रोका. हॉलीक्रास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:23 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में एक स्कूल बस का संचालन मोटरसाइकिल का नंबर लगा कर किया जा रहा था. मंगलवार को इसका खुलासा जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान हुआ. जांच अभियान के दौरान डीटीओ श्री साव ने कचहरी के पास हॉलीक्रॉस विद्यालय के एक बस को रोका. हॉलीक्रास विद्यालय शिवाजी मैदान रोड में संचालित है. जब बस रोक कर डीटीओ श्री साव ने कागजात की मांग की, तो चालक ने यह बताया कि कोई भी कागजात वाहन में नहीं है. सभी कागजात स्कूल में ही है.
इसके बाद बस में जो नंबर था, उसकी जांच ऑनलाइन सर्वर के माध्यम से की गयी. डीटीओ श्री साव ने बताया कि स्कूल के बस में जो नंबर अंकित था, वह (जेएच-06ए-3015) है. जब इसकी ऑनलाइन जांच की गयी, तो यह पता चला कि इसका लाइफ टाइम टैक्स जमा है. यह नंबर हीरो होंडा मोटरसाइकिल का है. इस मामले को डीटीओ श्री साव ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि टैक्स बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा इस तरह का कार्य किया गया है. इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी : डीटीअो
डीटीओ का कहना है कि इस तरह का कार्य स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जायेगा, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता है. पूरे मामले की जांच के बाद जो मामला सामने आया है, उससे वह काफी हतप्रभ हैं. डीटीओ श्री साव ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बस में उस समय स्कूली बच्चे सवार थे, इसलिए बस को तत्काल जब्त नहीं किया गया. गाैरतलब हो कि मेदिनीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्कूल बसों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए डीटीओ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इसका सकारात्मक असर भी दिखा.

Next Article

Exit mobile version