कांडी : बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया. सीडीपीओ सह बीडीओ गुलाम समदानी ने इसका उदघाटन किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आज कुपोषण आम जीवन की मुख्य समस्या बन गयी है.
मां के पहले दूध से बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकिसत होती है़ इसलिए प्रत्येक मां का कर्तव्य है कि अपने बच्चे को स्तनपान अवश्य करायें. इस मौके पर डॉ गौरव विक्रम ने विस्तार से मां के पहले दूध के महत्व व कुपोषण से होनेवाले प्रभाव के विषय में जानकारी दी़
कार्यक्रम में प्रमुख ज्ञांति देवी, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने भी विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उद्देश्यों पर विचार व्यक्त किये़ इस अवसर पर प्रतिमा देवी, सरस्वती देवी, संध्या देवी, बिंदा देवी एवं रीना देवी की गोदभराई की रस्म पूरी की गयी़ साथ ही पांच बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया गया़ इस अवसर पर उप मुखिया चिंता देवी, अजय सिंह, विजय राम, अशोक प्रसाद, रमेश विश्वकर्मा, मुंद्रिका राम सहित कई लोग उपस्थित थे़