बीडीओ ने की राशन दुकान की जांच
बीडीओ ने की राशन दुकान की जांच फ़ोटो:- नेट सेपांडू. पांडू के भटवलिया गांव के डीलर विनय कुमार के राशन दुकान की जांच गुरुवार को बीडीओ राकेश कुमार गोप ने किया. भटवलिया के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ पलामू उपायुक्त से शिकायत की थी. जिसके बाद उपायुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया था. […]
बीडीओ ने की राशन दुकान की जांच फ़ोटो:- नेट सेपांडू. पांडू के भटवलिया गांव के डीलर विनय कुमार के राशन दुकान की जांच गुरुवार को बीडीओ राकेश कुमार गोप ने किया. भटवलिया के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ पलामू उपायुक्त से शिकायत की थी. जिसके बाद उपायुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया था. डीसी के आदेश के आलोक में बीडीओ ने मामले की जांच की. लाभुकों का आरोप है कि डीलर द्वारा नियमित रूप से अनाज व केरोसिन का वितरण नहीं किया जाता. जांच के दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान का राशन व केरोसिन संबंधी पंजी की जांच की गयी. इस दौरान उन्होंने पाया की 285 लाभुकों में 76 लाभुक को ही डीलर द्वारा अनाज, केरोसिन व चीनी दिया गया है. वहीं बीडीओ ने जविप्र दुकानदार को फटकार लगाते हुए नियमित राशन व अन्य सामग्री लाभुकों को देने का निर्देश दिया है.