पिकअप वैन लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

पिकअप वैन लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार फोटो-सैकत नेट से : गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते डीएसपी.प्रतिनिधि4मेदिनीनगरमेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ में कजरी स्टेशन के पास पिकअप वैन व व्यवसायियों से लूट के मामले में पडवा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. पुलिस उपाधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 12:00 AM

पिकअप वैन लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार फोटो-सैकत नेट से : गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते डीएसपी.प्रतिनिधि4मेदिनीनगरमेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ में कजरी स्टेशन के पास पिकअप वैन व व्यवसायियों से लूट के मामले में पडवा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने बताया कि एनएच-75 पर पडवा थाना क्षेत्र के कजरी स्टेशन के पास नौ मई को अपराधियों ने एक पिकअप वैन का अपहरण कर उस पर सवार व्यवसायियों से लूटपाट की गयी थी. इस मामले में व्यवसायी सकल साव, चालक इबरार अंसारी ने पडवा थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में 11 मई को अडवानी सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधी ने अन्य अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपी रोशन कुमार संडा व राहुल उर्फ कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है. दोनों जमशेदपुर के कैरेज कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने बताया कि इस लूटकांड में नौ लोग शामिल थे. अभी तक इस मामले में तीन लोगों को पकड़ लिया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. इस मौके पर पडवा थाना प्रभारी रामाधार चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version