ओके.. वद्यिालय के ऊपर से हटायें हाइटेंशन तार : विधायक

ओके.. विद्यालय के ऊपर से हटायें हाइटेंशन तार : विधायक तसवीर:-8 लेट=6- चंदनडीह मध्य विद्यालय के उपर से गुजरी हाई टेंशन तार विधायक ने कार्यपालक अभियंता को दिया निर्देशप्रतिनिधि4लातेहारराजकीय मध्य विद्यालय गोवा में बुधवार को करेंट से हुई दो छात्रों की मौत के बाद विधायक हरिकृष्ण सिंह ने स्थल निरीक्षण किया. विधायक ने कार्यपालक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 12:00 AM

ओके.. विद्यालय के ऊपर से हटायें हाइटेंशन तार : विधायक तसवीर:-8 लेट=6- चंदनडीह मध्य विद्यालय के उपर से गुजरी हाई टेंशन तार विधायक ने कार्यपालक अभियंता को दिया निर्देशप्रतिनिधि4लातेहारराजकीय मध्य विद्यालय गोवा में बुधवार को करेंट से हुई दो छात्रों की मौत के बाद विधायक हरिकृष्ण सिंह ने स्थल निरीक्षण किया. विधायक ने कार्यपालक अभियंता (विद्युत) सूबेदार चौधरी को निर्देश देते हुए तत्काल हाइटेंशन तार विद्यालय के ऊपर से हटाने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दर्जनों बार भवन के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार को हटाने के लिए पत्राचार किया गया है. बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. गौरतलब है कि शहर के राजकीय मध्य विद्यालय चंदनडीह परिसर से भी 33 हजार वोल्ट का हाइटेंश्न तार गुजरा है, जहां छात्रों की संख्या सर्वाधिक है. बानपुर स्थित आश्रय छात्रावास परिसर से भी हाइटेंशन तार गुजरा है. यहां भी कभी हादसा हो सकता है. बताया जा रहा है कि विभाग को चंदनडीह विद्यालय प्रबंधन एवं आश्रय के सचिव द्वारा लिखा गया है. फिर भी न तो तार हटाया जा रहा है और ना ही किसी तरह का गार्ड लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version