ओके.. नौ दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी की
ओके.. नौ दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी की फोटो फाइल : 8 चांद 2 व 3 : दूकानों के टूटे ताले. 0 पुलिस गश्ती पर लगा सवालिया निशान प्रतिनिधि4 बारियातू प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है. बुधवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित नौ दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों […]
ओके.. नौ दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी की फोटो फाइल : 8 चांद 2 व 3 : दूकानों के टूटे ताले. 0 पुलिस गश्ती पर लगा सवालिया निशान प्रतिनिधि4 बारियातू प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है. बुधवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित नौ दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. मेन रोड स्थित मदन मोबाइल, बजरंग पान दुकान, कामेश्वर ठाकुर, वीरेंद्र पान दुकान, विजेंद्र होटल, मनोज खैनी दुकान, किसान बीज भंडार, शिव हार्डवेयर व अजीज टेलर दुकान का बुधवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की. चोरों ने मदन मोबाइल दुकान से विभिन्न कंपनियों के 13 मोबाइल व अन्य सामान, बजरंग पान दुकान से 13 हजार रुपये नकद, विजेंद्र होटल से एक हजार रुपये आदि की चोरी कर ली. वहीं अन्य दुकानों के ताले टूटे थे. इन दुकानों से भी लाखों की संपत्ति चोरी हुई है. दुकानदारों ने बताया कि प्रति दिन की तरह बुधवार की शाम दुकान बंद कर वे घर गये थे. सुबह आकर देखा तो ताला व दरवाजा टूटा पड़ा था. सामान बिखरा पड़ा था. चोरी की सूचना पाकर बालूमाथ थानेदार नंद किशोर प्रसाद सदल-बल बारियातू पहुंचे. दुकानदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. मामला दर्ज कर लिया गया है. थानेदार श्री प्रसाद ने कहा कि जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे. बताते चले कि गोनिया बस स्टेंड स्थित संतोष जेनरल स्टोर में भी ताला तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया था. दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस रात में गश्त नहीं करती है, जिसके कारण आये दिन चोरी हो रही है.