ओके….हरिहरगंज बनेगा विकसित शहर : शिवपूजन

अोके….हरिहरगंज बनेगा विकसित शहर : शिवपूजन फोटो-नेट से : विवाह मंडप का शिलान्यास करते मंत्री.हरिहरगंज. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि हरिहरगंज को विकसित शहर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. आधुनिक सुख-सुविधा इस शहर को मिले, इसकी शुरुआत कर दी गयी है. आने वाले समय में कई ऐसी योजनाएं यहां चालू होंगी, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 12:00 AM

अोके….हरिहरगंज बनेगा विकसित शहर : शिवपूजन फोटो-नेट से : विवाह मंडप का शिलान्यास करते मंत्री.हरिहरगंज. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि हरिहरगंज को विकसित शहर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. आधुनिक सुख-सुविधा इस शहर को मिले, इसकी शुरुआत कर दी गयी है. आने वाले समय में कई ऐसी योजनाएं यहां चालू होंगी, जिससे लोगों को काफी सहुलियत होगा. श्री मेहता हरिहरगंज बाजार स्थित कांजी हाउस के समीप विवाह मंडप के शिलान्यास के अवसर पर उक्त बातें कही. विवाह मंडप का निर्माण 15 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा. विधायक ने कहा कि अगले वर्ष इसे दो तल्ला करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि लोगों को विवाह कार्यक्रम में परेशानी न हो. उन्होंने लोगों से अपनी समस्याएंको रखने को कहा. उन्होंने मास्ट लाइट लगाने की भी बात कही. मौके पर बसपा विस प्रभारी प्रमोद कुमार रवि, सोनू जायसवाल, रिंकू गुप्ता, अवध प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version