सोनपुरा पुल नर्मिाण के संवेदक पर कार्रवाई हो : डॉ मेहता
मोदिनीनगर : सोनपुरा पुल निर्माण के संवेदक पर सरकार मुकदमा दर्ज कर काली सूची में डाले, नहीं तो सरकार के खिलाफ आंदोलन चलायेंगे. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे तरहसी में सोनपुरा पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना स्थल पर जाकर लोगों को संबोधित कर रहे थे. […]
मोदिनीनगर : सोनपुरा पुल निर्माण के संवेदक पर सरकार मुकदमा दर्ज कर काली सूची में डाले, नहीं तो सरकार के खिलाफ आंदोलन चलायेंगे. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे तरहसी में सोनपुरा पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना स्थल पर जाकर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
डॉ.मेहता ने कहा कि उक्त पुल निर्माण के समय ही घटिया निर्माण पर सवाल उठाया था. उक्त पुल में भारी गोलमाल हुआ है. आज जो स्थिति बनी है, उसमें चार पंचायत मुख्य सड़क से पूरी तरह कट गया है. उन्होंने कहा कि यह समिति के तमाम कार्यक्रम को झामुमो समर्थन करता है और जब भी आंदोलन होगा, उसमें झामुमो कार्यकर्ता भाग लगे. धरना को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए अविलंब पुल निर्माण करने व कार्रवाई कि मांग की. उक्त कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिरीजनंदन सिंह, सचिव, ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, नंदकिशोर पासवान, शशिभूषण पासवान, आमारिक सिंह, संजय प्रसाद के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे.