पांच दिन से दहशत में जी रहे हैं लोग, नहीं लौट रहे हैं अपने घर
पांडू : विश्रामपुर थाना के भूखला में पिछले सात सितंबर की रात नक्सलियों ने पांच घरों में तालाबंदी की थी, वहीं छह लोगों की पिटाई भी की थी. घटना जी जानकारी मिलने पर पांडू व विश्रामपुर पुलिस ने आठ सितंबर को भुखला गावं पहुंच कर ताला खोल दिया था, फिर भी वहां के लोगों में घटना को लेकर दहशत है.
लोगों के मन में डर बना हुआ है. उन्हें डर है कि घर के अंदर प्रवेश कर जायेंगे, तो पुनः नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जायेगा. डर के कारण लोग घर के बाहर रात बिताने को विवश हैं. घटना का पीड़ित लखन मेहता का कहना है कि पांच दिन से घर के बाहर रह रहे हैं. घर में अनाज, कपड़ा, चारपाई व बिछावन सभी सामान बंद हैं. जमीन में सो कर पूरे परिवार रात बिताते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने क्या बिगाड़ा है, जो इतनी सजा हमलोगों को दी जा रही है, हम सभी कमाने खाने वाले गरीब किसान हैं.
इतना कहते हुए लखन महतो रो पड़ते हैं. मालूम हो कि पिछले सात सितंबर को भुखला के जसमतीय कुंवर, लखन महतो, राजकुमार महतो, लोहा सिंह महतो, छठन महतो के घर में तालाबंदी की गयी थी. वहीं सोनी महतो, भोला सिंह महतो, सिकंदर मेहता, कमेश मेहता, भोला मेहता आदि की पिटाई की गयी थी. बारिश में भी भुखला के पांच घर के परिवार घर से बाहर रहने को विवश है.
