दो माओवादी समर्थक गिरफ्तार
टीपीसी समर्थक को मारने की फिराक में थे माओवादी समर्थक गिरफ्तार लोगों के पास से दो देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस बरामद विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने दो माओवादी समर्थक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो दोनों अपराधी टीपीसी समर्थक को […]
टीपीसी समर्थक को मारने की फिराक में थे माओवादी समर्थक
गिरफ्तार लोगों के पास से दो देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस बरामद
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने दो माओवादी समर्थक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो दोनों अपराधी टीपीसी समर्थक को मारने के फिराक में थे.
थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो माओवादी समर्थक हथियार के साथ टीपीसी समर्थक को मारने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया, जिसमें अजय सिंह व कमलेश बैठा को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन्हें भाकपा माओवादी उग्रवादी अजय यादव एवं कृष्णा सिंह ने पिस्तौल देकर बघमनवा पंचायत के तीन टीपीसी समर्थकों को मारने का आदेश दिया था. दोनों उग्रवादियों को भादवि की धारा 25वन बीए, 26, 35 आर्म्स एक्ट 17 सीसीए एक्ट व यूपी 38, 39 एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने कहा कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र को उग्रवाद व अपराध मुक्त बनाना पहला लक्ष्य है.