14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के विकास के लिए बनेगा प्राधिकार : मुख्यमंत्री

मेदिनीनगर. स्वयं सहायता समूह सह पंचायत सशक्तीकरण सम्मेलन मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार सक्रियता के साथ काम कर रही है. जल्द ही महिलाओं के विकास के लिए ग्रामीण […]

मेदिनीनगर. स्वयं सहायता समूह सह पंचायत सशक्तीकरण सम्मेलन
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार सक्रियता के साथ काम कर रही है.
जल्द ही महिलाओं के विकास के लिए ग्रामीण विकास विभाग के अधीन राज्य में एक अलग प्राधिकार का गठन किया जायेगा. इस प्राधिकार का नाम क्या होगा, इस पर जल्द ही निर्णय लिये जायेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में आयोजित स्वयं सहायता सह पंचायत सशक्तीकरण के प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे.
तीन लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा : उन्होंने कहा िक पूरे राज्य में दो वर्षों के अंदर तीन लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा. समूह के लिए सरकार द्वारा दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया जायेगा, ताकि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ें, आत्मनिर्भर बनें और आर्थिक रूप से समृद्ध हों. सम्मेलन दो सत्रों में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन सीएम रघुवर दास ने किया.
खास महाल लीज नवीकरण समस्या दूर होगी 15 अक्तूबर तक सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू में खास महाल लीज नवीकरण की जो समस्या पिछले कई वर्षों से चली आ रही है, उसे दूर करने की दिशा में सरकार गंभीर है. 15 अक्तूबर तक इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. 2017 तक पलामू प्रमंडल के सभी इलाकों में 24 घंटे बिजली मिलेगी.
कृषि के लिए अलग फीडर बनाये जायेंगे, ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने में परेशानी न हो. उन्होंने मुखिया से कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायें. यह तय करें कि 2018 तक जिला को खुले शौच से मुक्त करेंगे. वैसे गांव जो खुले शौच से मुक्त होंगे, वहां पाइपलाइन बिछायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में बिचौलिये हावी हैं. इस प्रथा को समाप्त किया जायेगा. राज्य के मुखिया और पंचायत के मुखिया के बीच सीधा संवाद हो, इसके लिए वह इस तरह का सम्मेलन प्रमंडल स्तर पर कर रहे हैं. सम्मेलन अब हर छह माह में होगा.
झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राजनीतिक लाभ-हानि के दृष्टिकोण से कार्य नहीं करते, बल्कि वह राज्य के बेहतरी के लिए काम करते हैं. झारखंड से गरीबी को मिटाकर इसे विकसित राज्य की श्रेणी में लाना उनका लक्ष्य है.
उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि यदि अवसर मिला है तो ऐसा कार्य करें, जो कीर्ति बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर समस्या को रोकने के लिए कानून बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि सामाजिक जन-जागरण भी जरूरी है.
लोग जागरूक होंगे, तो कुरीतियां खत्म होगी
सीएम श्री दास ने कहा कि दहेज, अंधविश्वास, नशा पर तभी रोक लगेगा, जब लोग जागृत होंगे. जो पंचायत नशामुक्त होंगे, उन्हें एक लाख रुपये दिये जायेंगे़ सीएम ने कहा कि जो लोग पंचायत चुनाव में लाखों खर्च कर आये हैं, वह यदि यह सोच रखते हैं कि वह लूट मचा देंगे तो उनकी सरकार में ऐसा नहीं होगा. जो लूट करेंगे, वह जेल जाने के लिए भी तैयार रहें.
ये लोग थे मौजूद
सम्मेलन में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पलामू सांसद वीडी राम, चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक आलोक चौरसिया, सत्येंद्रनाथ तिवारी, हरे कृष्णा सिंह, विकास आयुक्त अमित खरे, प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, पंचायती राज सचिव वंदना डाडेल, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे, डीआईजी विपुल कुमार शुक्ला, उपायुक्त अमित कुमार, नेहा अरोड़ा, प्रमोद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
जो मुखिया गड़बड़ी करेंगे, वह जेल जाने के लिए तैयार रहें
पंचायतीराज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी व जवाबदेह बनाकर शासन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए काम किये जा रहे हैं. महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय ने गांवों में स्वराज व सुराज का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है.
पंचायतों में ग्रामसभा की बैठक हर माह हो, इसे सुनिश्चित करना है, इस मामले में पलामू में बेहतर काम हुआ है. यहां ग्राम सभा की बैठक प्रतिमाह हो रही है. इसके लिए उन्होंने पलामू उपायुक्त अमित कुमार को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें