झाविमो नेता राजन मेहता ने दी आत्मदाह की चेतावनी
मेदिनीनगर : झाविमो नेता राजन मेहता के छोटे भाई सह व्यवसायी संजीव कुमार मेहता उर्फ सदन मेहता की हत्या छह मार्च को कर दी गयी थी. इस मामले में नावाबाजार थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना के करीब सात माह हो गये, लेकिन हत्या किसने की पुलिस अभी तक […]
मेदिनीनगर : झाविमो नेता राजन मेहता के छोटे भाई सह व्यवसायी संजीव कुमार मेहता उर्फ सदन मेहता की हत्या छह मार्च को कर दी गयी थी. इस मामले में नावाबाजार थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना के करीब सात माह हो गये, लेकिन हत्या किसने की पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है. व्यवसायी की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया था. इस दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी. दो सरकारी वाहन को आंदोलनकारियों ने जला दिया था. इस मामले में पड़वा थाना में आंदोलनकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया था.
झाविमो नेता राजन मेहता ने कहा है कि उनके भाई की हत्याकांड को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है. यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो अभी तक हत्यारों का पता चल जाता. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर हत्याकांड में शामिल लोगों को पकड़ने की मांग की है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है. श्री मेहता ने कहा है कि उनके भाई के हत्या के 20 दिन के बाद उनके चालक सच्चिदानंद शर्मा को भी अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. जब महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा थाना का घेराव किया गया तो दूसरे दिन चालक को अपराधियों ने मुक्त कर दिया.
चालक का अपहरण करनेवाले अपराधियों को भी पुलिस अभी तक नहीं चिह्नित कर पायी. श्री मेहता ने कहा है कि यदि तत्काल पुलिस हत्याकांड में शामिल लोगों को नहीं पकड़ती है, तो वह व उनका परिवार राज्यपाल आवास के समक्ष आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेंगे.