कांग्रेस का धरना 22 सितंबर को
मेदिनीनगर. शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस शिक्षा विभाग ने 22 सितंबर को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया है. यह जानकारी कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें शिक्षा […]
मेदिनीनगर. शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस शिक्षा विभाग ने 22 सितंबर को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया है. यह जानकारी कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसमें शिक्षा अधिकार कानून 2009 को प्रभावी तरीके से लागू करने, विद्यालय में कार्यरत रसोईया को न्यूनत 6000 रुपये मासिक मानदेय व संयोजिका को प्रोत्साहन राशि देने, प्राथमिक विद्यालय से लेकर कॉलेज में खाली पदों पर बहाली करने व स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति करने, टेट पास पारा शिक्षक व टेट पास अभ्यर्थी तथा बीएड धारकों को शिक्षक पद पर बहाली करने, सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षकों व कर्मियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा देने, सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने, शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग शामिल है.