बिना आधार नहीं खुलेगा खाता

हैदरनगर : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय मेदिनीनगर के वित्तीय समावेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने क्षेत्र के सभी ग्राहक सेवा केंद्र को सख्त निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक किसी व्यक्ति का बैंक खाता बगैर आधार के नहीं खोलेंगे. उन्होंने कहा है कि जिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:44 AM
हैदरनगर : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय मेदिनीनगर के वित्तीय समावेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने क्षेत्र के सभी ग्राहक सेवा केंद्र को सख्त निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक किसी व्यक्ति का बैंक खाता बगैर आधार के नहीं खोलेंगे. उन्होंने कहा है कि जिन ग्राहकों का खाता पूर्व में बगैर आधार के खोला गया है, उनके खाता को आधार से जोड़ने के बाद ही निकासी की जा सकती है. उन्होंने संचालकों को चेतावनी दी है कि बगैर आधार खाता का संचालन करने वाले ग्राहक सेवा केंद्रों को तत्काल स्थगित कर दिया जायेगा. साथ ही संचालक पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
उन्होंने कहा है कि पलामू उपायुक्त के साथ हुई बैंक पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह निर्देश जारी किया है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राहक सेवा केंद्र के सभी लेन देन की रसीद दो प्रतियों में निकालें. एक प्रति ग्राहक को व दूसरी प्रति कार्यालय में रखें. उन्होंने किसी प्रकार के कार्यों के लिए अवैध राशि की वसूल करने पर भी कार्रवाई की बात कही है. जिले से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार ग्राहक सेवा केंद्रों की जांच व मॉनिटरिंग कर रही है. हैदरनगर के सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने इस आदेश के आलोक में गुरुवार से कार्य करना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version