झोपड़ी उजाड़ने का आरोप मारपीट, 11 लोग घायल
पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के किसैनी गांव में दलितों की झोपड़ी उजाड़ने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. इस विवाद में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हुए हैं. प्रथम पक्ष के सीताराम पाल का कहना है कि किसैनी गांव में उनलोगों की जमीन है. सूचना मिली थी कि […]
पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के किसैनी गांव में दलितों की झोपड़ी उजाड़ने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. इस विवाद में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हुए हैं. प्रथम पक्ष के सीताराम पाल का कहना है कि किसैनी गांव में उनलोगों की जमीन है. सूचना मिली थी कि उनलोगों के जमीन पर नारायण भुइयां और उसके परिवार के सदस्यों ने झोपड़ी लगा दी है. वे लोग जमीन देख कर वापस थाना आये थे. आरोप है कि जब वे लोग थाना में इसकी सूचना देने आये, तो थाना में किसी पदाधिकारी या कर्मी ने यह कह दिया कि झोपड़ी उजाड़ कर आओ, उसके बाद शिकायत दर्ज होगी.
पुलिस के कहने पर ही वे लोग गांव गये और झोपड़ी उजाड रहे थे. यह देख कर दूसरे पक्ष के नारायण भुइयां व अन्य लोग भी आ गये. इसी को लेकर दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी.
यद्यपि पाटन के थाना प्रभारी अर्जुन गोप ने कहा कि मारपीट के बाद कोई भी थाना नहीं आया था और न ही थाना ने किसी को यह कहा है कि झोपड़ी उजाड़ दें. पूर्व में इस मामले की शिकायत आयी थी, चूंकि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ था. इसलिए 107 की कार्रवाई करते हुए मामले को अंचल पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर दिया गया था. प्रथम पक्ष के लोग पुलिस के बारे में जो कुछ कह रहे हैं, वह सत्य से परे है.
बताया गया कि मारपीट की घटना में घायल लोगों का इलाज पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. गंभीर रूप से घायल राजू पाल, सीताराम पाल व नारायण भुइयां को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना में प्रथम पक्ष के राजू पाल, सीताराम पाल, संतोष पाल, इंद्रजीत पाल, उपनैती देवी घायल हुई हैं, जबकि दूसरे पक्ष के नारायण भुइयां, चंदन भुइयां, भानु भुइयां, पानपती देवी, महेंद्र भुइयां, पैरा देवी घायल हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.