मानासोती गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
सतबरवा(पलामू) : सतबरवा के मानासोती गांव के परहिया टोला में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग का दल पहुंचा. आदिम जनजाति बाहुल इस टोला में एक दर्जन से अधिक लोग टीबी से पीड़ित हैं. लेकिन इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. मंगलवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद इस मामले को सिविल सजर्न डॉ राणा जीतेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया.
उन्होंने टीम का गठन कर मानासोती गांव के परहिया टोला में भेजा, ताकि वास्तविक स्थिति का पता चले. स्वास्थ्य विभाग के अलावा सामाजिक संगठन का दल भी गांव पहुंचा और टीबी से पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक भी किया.