profilePicture

भाईचारगी के साथ मनायें त्योहार : विधायक

बैठक में हरिहरगंज व सीमावर्ती बिहार के पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने की. बैठक में हरिहरगंज व सीमावर्ती बिहार के पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 2:37 AM
बैठक में हरिहरगंज व सीमावर्ती बिहार के पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने
हिस्सा लिया
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने की. बैठक में हरिहरगंज व सीमावर्ती बिहार के पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की जरूरत है.
यह राम-रहीम की धरती हैं, जो शांति व सौहार्द का संदेश देती है. उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सबकी सहयोग जरूरी है. किसी भी सूरत में विधि-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. हरिरहगंज के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू शौंडिक व बिहार के महाराजगंज की कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार प्रसाद ने कहा कि मूर्ति विसर्जन 12 अक्तूबर को किया जायेगा.
वहीं मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि 13 अक्तूबर को मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में तय किया गया कि जुलूस में मार्ग का परिवर्तन नहीं किया जायेगा. डीजे सांउड पर प्रतिबंध लगायी जायेगी, वहीं एक अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक पूरी तरह शराब पर पाबंदी लगायी जायेगी. मौके पर औरंगाबाद डीएसपी पीएन साहु, एसडीएम सुरेंद्र्र प्रसाद, छतरपुर एसडीएम राजेश कुमार प्रजापति, हरिहरगंज बीडीओ प्रफुल्ल बेग, पीपरा बीडीओ अमल जी, कुटुंबा सीओ ठुइंया उरांव, इंस्पेक्टर टी सोरेन, थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम, एसआइ विजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version