महिला से 15 हजार रुपये छीने
बारियातू : सोमवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान एक उचक्का ने महिला से बैग छीन लिया. बैग में पंद्रह हजार रुपये, वनांचल ग्रामीण बैंक का पासबुक व मोबाइल था. इस संबंध में अमरवाडीह पंचायत के मनाजू गांव निवासी सरोज देवी ने बताया कि सोमवार को उसने बैंक से पंद्रह हजार रुपये निकाले थे. बाजार में […]
बारियातू : सोमवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान एक उचक्का ने महिला से बैग छीन लिया. बैग में पंद्रह हजार रुपये, वनांचल ग्रामीण बैंक का पासबुक व मोबाइल था. इस संबंध में अमरवाडीह पंचायत के मनाजू गांव निवासी सरोज देवी ने बताया कि सोमवार को उसने बैंक से पंद्रह हजार रुपये निकाले थे.
बाजार में ही एक फल दुकान के पास खड़ी थी. इसी बीच पीछे से किसी ने उन पर सड़ा केला फेंक दिया. वह ज्यों ही गंदा धोने चापानल के पास गयी, प्लास्टिक के थैले में रखे पैसे, कागजात व मोबाइल छीन कर बदमाश भाग गया. महिला अपने बीमार बेटे अरविंद भुईयां के इलाज के लिए बैंक से पैसे निकाली थी.