डॉक्टर रहे हड़ताल पर
मेदिनीनगर. बुधवार को पलामू के चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर चले गये. बताया गया कि डॉक्टर दो दिनों तक कार्य बहिष्कार करेंगे. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो, इसी मांग को लेकर चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर हैं. कार्य बहिष्कार के पहले दिन सदर अस्पताल के ओपीडी के ताले नहीं खुले. इस दौरान अपातकालीन सेवा हुई. चिकित्सकों ने […]
मेदिनीनगर. बुधवार को पलामू के चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर चले गये. बताया गया कि डॉक्टर दो दिनों तक कार्य बहिष्कार करेंगे. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो, इसी मांग को लेकर चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर हैं.
कार्य बहिष्कार के पहले दिन सदर अस्पताल के ओपीडी के ताले नहीं खुले. इस दौरान अपातकालीन सेवा हुई. चिकित्सकों ने अस्पताल के बाहर बरामदे में बैठकर मरीजों का इलाज किया. पलामू में 40 से अधिक चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर हैं. एक आंकडे के मुताबिक सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 800-900 मरीज अस्पताल में आते हैं. आज भी भारी संख्या में मरीज आये थे. कार्य बहिष्कार पर गये चिकित्सकों का कहना था कि उनलोगों ने मरीजों का इलाज किया है.
कार्य बहिष्कार के दौरान निजी क्लीनिक भी बंद रहे. पलामू में सदर अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या भी 40 के आसपास है. जहां लोगों का इलाज नहीं हुआ. इससे आमजनों को काफी परेशानी हुई. अभी पलामू के कई इलाकों में डायरिया का प्रकोप है. चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार पर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.