Advertisement
पलामू में एक भी स्कूल ‘ए’ ग्रेड के लायक नहीं
मेदिनीनगर. पलामू जिले में सभी विद्यालयों को ग्रेडिंग कराया जा रहा है. इसके लिए जिलास्तर व प्रखंड स्तर पर शिक्षकों का परिवर्तन दल का गठन किया गया है. राज्य सरकार ने विद्यालयों को ए,बी,सी एवं डी ग्रेडिंग करने के लिए मापदंड तय किया है. राज्य सरकार ने एक कमेटी बनायी है. पलामू डीसी को अध्यक्ष, […]
मेदिनीनगर. पलामू जिले में सभी विद्यालयों को ग्रेडिंग कराया जा रहा है. इसके लिए जिलास्तर व प्रखंड स्तर पर शिक्षकों का परिवर्तन दल का गठन किया गया है. राज्य सरकार ने विद्यालयों को ए,बी,सी एवं डी ग्रेडिंग करने के लिए मापदंड तय किया है. राज्य सरकार ने एक कमेटी बनायी है. पलामू डीसी को अध्यक्ष, डीइओ सचिव, आरडीडीइ, डीएसइ को सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा चार राज्य साधनसेवी, +2 विद्यालय एवं हाई स्कूल के एक – एक शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी व एक कस्तूरबा के एक वार्डन को शामिल जिलास्तर पर किया गया है.इसी तरह प्रखंडों में बीडीओ को अध्यक्ष, बीइइओ सचिव, एक से आठ कक्षा तक के चार शिक्षक के अलावा एक +2 विद्यालय व एक हाई स्कूल,शिक्षक, एक बीआरपी, सीआरपी व एक बीपीओ को कमेटी में रखा गया गया. प्रतिदिन जिला कमेटी प्रखंडों से रिपोर्ट लेती है. इस कार्य को 25 सितंबर तक पूरा कर लेना था. लेकिन पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी व झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण तीन अक्तूबर तक समय में विस्तार किया गया है. डीइओ मीना राय ने पत्र जारी कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि राज्य सरकार ने जो मापदंड तय किया गया है. पलामू के कोई विद्यालय ए ग्रेडिंग के लिए अर्हता पूरी नहीं कर रहा है. 70 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों की ग्रेडिंग कर ली गयी है. राज्य साधनसेवी दल में शिक्षक व्यास राम, राजीव रंजन पांडेय, मनोज द्विवेदी, सुनील कुमार शामिल है.
कम संसाधन में बेहतर करना उद्देश्य है : पलामू डीइओ मीना राय ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय ग्रेडिंग करने के पीछे उद्देश्य है कि जिन विद्यालयों में कमियां है, उसे दूर कर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार किया जाना है. कम संसाधन में बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ खेलकूद, अनुशासन व स्कील डेवलपमेंट करना है. गुणवत्ता शिक्षा देना है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन दल ग्रेडिंग के बाद अधिकारी विद्यालय की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement