बंदियों का अनशन समाप्त
मेदिनीनगरः रिहाई की मांग को लेकर 31 जनवरी से कैदियों का चल रहा अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में आठ कैदी ऐसे थी, जो सजा पूर्ण कर चुके थे. लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो रही थी. इन बंदियों के समर्थन में सेंट्रल जेल में बंद 410 कैदी अनशन पर थे. गुरुवार […]
मेदिनीनगरः रिहाई की मांग को लेकर 31 जनवरी से कैदियों का चल रहा अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में आठ कैदी ऐसे थी, जो सजा पूर्ण कर चुके थे. लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो रही थी. इन बंदियों के समर्थन में सेंट्रल जेल में बंद 410 कैदी अनशन पर थे. गुरुवार को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने अनशन कर रहे बंदियों से बात की.
कहा सरकार गंभीर है, मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है. बताया जाता है कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सीएम से बात की. कैदियों को यह भरोसा दिलाया कि सरकार ने सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक के लिए तिथि निर्धारित कर दी है, जब वह सेंट्रल जेल में थे, तो उसी दौरान शुक्रवार को बैठक होने का पत्र भी जेल प्रशासन को प्राप्त हुआ. उसके बाद निगम के अध्यक्ष श्री सिंह ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
उन्होंने कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. मुख्यमंत्री से जब उनकी बात हुई, तो सीएम ने भी कहा कि वह इस मसले को लेकर गंभीर है. बंदियों के अनशन समाप्त होने की पुष्टि जेल अधीक्षक उदय कुशवाहा ने भी की है. उन्होंने कहा कि सरकार का पत्र प्राप्त हो चुका है. अनशन समाप्त कराने में निगम के अध्यक्ष विदेश सिंह की भी भूमिका अहम रही. मालूम हो कि 31 जनवरी से बंदी अनशन पर थे.