हैदरनगर, पलामूः पलामू के उप विकास आयुक्त मुकुंद दास के नेतृत्व में हैदरनगर जिला परिषद द्वारा किया गये कार्यो की जांच की गयी. जांच टीम में हुसैनाबाद बीडीओ जयप्रकाश नारायण, हैदरनगर जेपीएस लाल मोहम्मद शामिल थे. डीडीसी श्री दास ने बताया कि हैदरनगर जिला परिषद द्वारा दूसरी योजनाओं को दिखा कर राशि निकासी करने का आरोप ग्रामीणों का है. वैसी योजनाओं की जांच की जा रही है. जांच के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी.
जिन योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप है
इमामनगर बरेवा पंचायत के सोवा गांव में चबूतरा बीरकुंवर स्थान पर पंचायत द्वारा निर्माण कराया गया है. सोबा गांव में तीन आहर का जीणोंद्धार के नाम राशि की निकासी. खरगडा में छठ घाट का निर्माण पूर्ण नहीं, फिर भी राशि की निकासी. कचवन गांव में पुरानी नाली में प्लास्टर चढ़ाकर राशि की निकासी कर ली गयी. कुकही में प्रखंड से बना चबूतरा को दिखा कर राशि की निकासी की गयी. इमामनगर बरेवा में लोहरपुर कुशवाहा टोला में महावीर स्थान के पास चबूतरा निर्माण नहीं हुआ. पुराना चबूतरा के नाम पर राशि निकासी करने का आरोप है. इसके अलावा गांव में बन रहे पीपीसी पथ व कई योजनाओं की जांच डीडीसी श्री दास ने की. ग्रामीणों ने घटिया कार्य होने के कारण पथ के कार्य को रोक दिया है.