अगले माह से पॉस मशीन से बंटेगा अनाज

मेदिनीनगर : नवंबर माह से पलामू में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से अनाज का वितरण किया जायेगा. इसके लिए लाभुकों की आधार सिडिंग कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. आधारसिडिंग नहीं होने की स्थिति में ओपीटी के माध्यम से अनाज दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 1:13 AM
मेदिनीनगर : नवंबर माह से पलामू में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से अनाज का वितरण किया जायेगा. इसके लिए लाभुकों की आधार सिडिंग कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.
आधारसिडिंग नहीं होने की स्थिति में ओपीटी के माध्यम से अनाज दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भी यह जरूरी होगा कि कार्डधारियों का मोबाइल नंबर दुकान में दर्ज कराना होगा. यदि लाभुक के पास मोबाइल नंबर भी नहीं होगा, तो उस स्थिति में अनाज नहीं मिल पायेगा. दो माह तक आधारसिडिंग नहीं होने के कारण कार्डधारी का नाम लाभुक की सूची से स्वत: हट जायेगा. सोमवार को उपायुक्त अमीत कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी लाभुक लाभ से वंचित न रहे, इसे विभाग सुनिश्चित करे. आधार सिडिंग के कार्य में तेजी लाया जाये. क्योंकि आधार कार्ड सबके पास है, हो सकता है कि कार्डधारी के पास मोबाइल न हो, इसलिए आधार सिडिंग कार्य में पर जोर दिया जाये.
इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी हो. बताया गया कि पलामू में 4.09 लाख कार्डधारी हैं, इनमें से 33 हजार लाभुकों का ऐसा परिवार है, जिनके पास आधार कार्ड भी नहीं है. ऐसे परिवार को एक सप्ताह के अंदर आधारकार्ड बनवाने को कहा गया है, ताकि आधारसिडिंग का कार्य हो सके. बैठक में कहा गया कि जिन इलाकों में डीलर नहीं हैं, उन इलाकों को चिह्नित किया जाये.
साथ ही डीलर चयन की भी प्रक्रिया पूरी की जाये. बैठक में कहा गया कि जो इलेक्ट्रॉनिक मशीन उपलब्ध करायी गयी है, उसे लेकर सभी डीलरों से एकरारनामा कराना है कि मशीन चोरी होने की स्थिति में उसकी कीमत डीलर द्वारा अदा किया जायेगा. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट विलुंग, प्रशिक्षु आइएएस रोनिटा रमैया, सदर एसडीओ अरूण एक्का, छतरपुर एसडीओ, हुसैनाबाद एसडीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version