व्यथा तो राम कथा से ही दूर होगी : दिनेशाचार्य

रेहला : डंडीला खुर्द में अयोध्या से पधारे श्रीराम दिनेशाचार्य जी महाराज ने प्रवचन के दूसरे दिन कहा कि आज स्वार्थ के वशीभूत होकर मनुष्य पशुता कि ओर अग्रसर हो गया है. उसे मानवता कि ओर राम कथा के माध्यम से ही लाया जा सकता है. उन्होंने ने कहा कि लोग साधन के चकर मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 1:14 AM
रेहला : डंडीला खुर्द में अयोध्या से पधारे श्रीराम दिनेशाचार्य जी महाराज ने प्रवचन के दूसरे दिन कहा कि आज स्वार्थ के वशीभूत होकर मनुष्य पशुता कि ओर अग्रसर हो गया है. उसे मानवता कि ओर राम कथा के माध्यम से ही लाया जा सकता है. उन्होंने ने कहा कि लोग साधन के चकर मे साध्य को भूल जाते हैं और साधन को ही साध्य मान लेते है. इस भ्रम को तोड़ते हुए लोगों को साध्य से जुड़ कर भगवान के चरणों में अपने आप को समर्पित कर देना चाहिए, तभी जा कर मानव का कल्याण हो पायेगा. दिनेशाचार्य जी महाराज ने संगीत मय प्रवचन से ऐसा समा बांधे रख रहे है कि प्रवचन पंडाल में मौजूद लोग राम कथा में पूरी तरह मग्न हो जा रहे हैं.
कलियुग में उद्धार के लिए सत्संग जरूरी : प्रेमशंकर दास
केतात ग्राम पंचायत में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव मे प्रवचन करने के लिए वाराणसी से आये महामंडलेश्वर प्रेमशंकर दास जी महाराज ने राम कथा के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन भक्ति कि सागर में डुबकी लगवा रहे हैं. प्रवचन के दूसरे दिन उन्होंने रामचरित मानस की महिमा का बखान करते हुए कहा कि रामचरित मानस मनुष्य को जीवन जीने का कला सिखाता है.
उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर बुराइयों का परित्याग कर दे, तो देव की श्रेणी में आ जाता है. लेकिन आज सबसे पहले मनुष्य को मनुष्य बनना पड़ेगा. इससे पहले आज दुर्गा पूजा कमेटी ने मानस मर्मज्ञ प्रेमशंकर दास जी महाराज के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी में कमेटी के संरक्षक सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, अध्यक्ष शशिनाथ चौबे, पंसस संतोष चौबे, मुखिया हेमवंती कुंवर,सुरेश पांडेय, विजय कुमार चौबे, पारसनाथ चौबे सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version