एसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के खनवा के मिल्लते इसलामिया कमेटी सह कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष कमरुदीन अंसारी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को आवेदन दे कर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मुहर्रम को लेकर सोमवार को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के […]
मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के खनवा के मिल्लते इसलामिया कमेटी सह कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष कमरुदीन अंसारी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को आवेदन दे कर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मुहर्रम को लेकर सोमवार को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोग कब्रिस्तान की सफाई करने गये थे.
कब्रिस्तान के पास ही घर बना कर रह रहे अमिरका विश्वकर्मा व उनकी पत्नी ने कमेटी के लोगों को कब्रिस्तान की सफाई करने से रोक दिया और गाली गलौज करने लगे. जान से मारने की धमकी भी दी गयी. कमेटी के लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने पुलिस बल भेजा. इसके बाद मामला शांत हुआ. लेकिन वे लोग त्योहार में सहयोग करने की बजाय विवाद पैदा कर रहे हैं.
कमेटी के अध्यक्ष श्री अंसारी ने बताया कि वर्ष 2013 से श्री विश्वकर्मा उस जगह पर मकान बना कर रहे है. उसके बाद से ही विवाद उत्पन्न हुआ है. आज भी इस गांव के हिंदू-मुसलिम प्रेम व भाईचारा के साथ रहते हैं. श्री विश्वकर्मा उस विवाद को खड़ा कर माहौल को बदला जा रहा है. श्री अंसारी ने इस मामले को सुलझाने व पर्व को लेकर सुरक्षा का इंतजाम करने का आग्रह किया है.