पूजा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी
उपायुक्त की अध्यक्षता में त्योहारों को लेकर हुई बैठक में लिया गया िनर्णय मेदिनीनगर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम होंगे. सुरक्षा के साथ-साथ सभी पूजा पंडालों में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. जिन पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा का व्यवस्था नहीं हो पायेगी, वहां तत्काल […]
उपायुक्त की अध्यक्षता में त्योहारों को लेकर हुई बैठक में लिया गया िनर्णय
मेदिनीनगर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम होंगे. सुरक्षा के साथ-साथ सभी पूजा पंडालों में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. जिन पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा का व्यवस्था नहीं हो पायेगी, वहां तत्काल उन पूजा पंडालों में हैंडी कैमरा लेकर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया.
सोमवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने पर्व को लेकर बैठक की. इस बैठक में एसपी मयूर पटेल भी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि पर्व के दौरान आमलोगों को कोई असुविधा न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाये. सभी पूजा पंडालों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ अग्निशमन यंत्र भी रखा जाये, ताकि किसी भी प्रकार के स्थिति से निबटा जा सके. बताया गया कि पलामू में मुहर्रम का जुलूस 12 अक्तूबर को व दुर्गा पूजा का विसर्जन 13 अक्तूबर को किया जायेगा.
कहा गया कि पलामू में मिलजुलकर पर्व मनाने की परंपरा रही है. इस परंपरा को और भी मजबूत करने की जरूरत है. कहा गया कि जुलूस निकाले जाने का समय क्या होगा, इसे लेकर दोनों पूजा कमेटी के लोग आपस में मंत्रणा कर इसे तय करेंगे और प्रशासन को उसकी सूचना देंगे. सभी पूजा पंडालों पर 5-10 स्वयंसेवकों को रखा जाये. बैठक में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की बात कही गयी. एसपी श्री पटेल ने कहा कि पूर्व में ही वाटसग्रुप चलाने वाले ग्रुप एडमिन के नाम अपील जारी की गयी है कि वह देखें कि ग्रुप या व्यक्तिगत में कोई ऐसा मैसेज न फैले. जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो, या फिर भाईचारे पर असर हो.
यदि कोई भी मामला ऐसा आया, तो इस तरह का मैसेज फैलाने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पलामू में सांप्रदायिक एकता की जड़ मजबूत है, इसे और मजबूत बनाने की जरूरत है. किसी भी प्रकार की कोई सूचना तो उसे प्रशासन को दें. अफवाहों से बचें. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान लोगों को सुविधा मिले, किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ लगा हुआ है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि पूजा कमेटी के लोग स्वच्छता अभियान में भी अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें.
पूजा पंडालों के माध्यम से स्वच्छता का भी संदेश दें. गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष स्वच्छता दीप का वितरण किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता अभियान को लेकर एक बेहतर वातावरण तैयार हो. बैठक में डीडीसी रविशंकर वर्मा, सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, छतरपुर एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार, चैनपुर बीडीओ सतवीर रजक, पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह, कमलेश सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, रामाधार चौधरी, व्यास राम, कुणाल कुमार, राकेश कुमार, अर्जुन गोप सहित कई लोग मौजूद थे.