profilePicture

पर्व के मर्म को समझने की जरूरत

मेदिनीनगर : शहर के बाजार स्थित छोटी मसजिद रोड में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल का कार्यालय खोला गया. मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कार्यालय का उदघाटन किया. समारोह की अध्यक्षता जेनरल के सदर सोहराब अली व संचालन मीडिया प्रभारी वसीम खान ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:55 AM
मेदिनीनगर : शहर के बाजार स्थित छोटी मसजिद रोड में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल का कार्यालय खोला गया. मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कार्यालय का उदघाटन किया.
समारोह की अध्यक्षता जेनरल के सदर सोहराब अली व संचालन मीडिया प्रभारी वसीम खान ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी के अलावा जेनरल के पदधारी सदर सोहराब अली, नायब सदर गुड्डू खान, सचिव इमामुद्दीन खान, पप्पू अजहर, इसराइल आजाद, कोषाध्यक्ष अहमद जमां खां, सरपरस्त नसीम खान, परवेज सिद्दिकी, अमजद अली, असगर हुसैन, जिशान खान, गुल खां, क्यूम रुमानी, वसीम खान, कमरूद्दीन अंसारी अन्य को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. उदघाटन समारोह में पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि पर्व के मर्म को समझने की जरूरत है.
यह संयोग है कि हिंदुओं का पर्व दशहरा व मुसलिमों का पर्व मुहर्रम एक साथ मनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों को चाहिए कि शांति व भाईचारा के बीच पर्व मनायें. किसी भी समुदाय के पर्व का संदेश भी यही है शांति, प्रेम व भाईचारा. मौके पर शमशुद्दीन खलीफा, शहीन खलीफा, मोहम्मद चांद, नवजवान कमेटी के सदर मुस्तफा राइन सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version