Advertisement
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है दशहरा
मेदिनीनगर : असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है दुर्गा पूजा. इससे सीख लेने कि जरूरत है कि सत्य परेशान होता है, पराजित नहीं. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे लेस्लीगंज के बाजार परिसर में नवयुवक संघ लेस्लीगंज द्वारा आयोजित विजयादश्मी पर पगड़ी रस्म और पुरस्कार वितरण […]
मेदिनीनगर : असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है दुर्गा पूजा. इससे सीख लेने कि जरूरत है कि सत्य परेशान होता है, पराजित नहीं. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे लेस्लीगंज के बाजार परिसर में नवयुवक संघ लेस्लीगंज द्वारा आयोजित विजयादश्मी पर पगड़ी रस्म और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. डॉ मेहता ने कहा कि लोग आपस में भाईचारगी के साथ जिस प्रकार पूजा मनायी अपने आप में उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि नवयुवक संघ लेस्लीगंज बाजार दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कलाकारों ने सचमुच में भव्य बनाया है, जिसकी जितनी तारीफ कि जाये कम है. उन्होंने पूजा कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब भी हमारी आवश्यकता हो बुलाये, हम हाजीर रहेंगे. इसके पहले डॉ मेहता को पूजा कमेटी के लोगों ने पगड़ी बांध कर तलवार देकर सम्मानित किया.
डॉ मेहता ने भी पूजा कमेटी समेत पंडाल निर्माण कलाकरों को तलवार व मेडल देकर सम्मानित किया. उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लेस्लीगंज थाना प्रभारी केके सिंह, मुखिया धर्मेंद्र सोनी, कोट मुखिया संतोष मिश्रा, सरपंच नागेश्वर पासवान भी सम्मानित किये गये. कार्यक्रम का संचालन सुनील कुशवाहा व अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नीरज कश्यप ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष सुमित सिन्हा, मंटू कुमार,श्रवण सोनी, गणेश प्रसाद, अवधेश कुमार, अनूप कुमार, अनुज कुमार, मिथिलेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement