दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत

हुसैनाबाद. थाना के झरी खुर्द गांव के आशिष चौहान के घर की मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दब कर आशिष चौहान के 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो बच्चे घायल हैं. उनका इलाज हुसैनाबाद स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सभी बच्चे उक्त दीवार के समीप खेल रहे थे. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:49 AM
हुसैनाबाद. थाना के झरी खुर्द गांव के आशिष चौहान के घर की मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दब कर आशिष चौहान के 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो बच्चे घायल हैं. उनका इलाज हुसैनाबाद स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सभी बच्चे उक्त दीवार के समीप खेल रहे थे. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
सांसद व विधायक के प्रति जताया आभार
छतरपुर. पारा शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने प्रखंड में कार्यरत पारा शिक्षकों की तीन माह की मानदेय भुगतान कराये जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक राधा कृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम व जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार प्रकट किया है.
कहा है कि पिछले तीन माह से प्रखंड में कार्यरत 647 पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान लंबित था, जिससे पारा शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था. दशहरा को लेकर चिंता सता रही थी, लेकिन सभी का सहयोग के कारण पारा शिक्षकों की गम खुशी में बदल गयी.

Next Article

Exit mobile version