विषाक्त भोजन से चार बीमार
हुसैनाबाद. हुसैनाबाद प्रखंड के झरगाडा पंचायत के बनसपती गांव में फुड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गये. जिसमें जयनेंद्र भुइयां की पत्नी सुमन देवी, लखन भुइयां का पुत्र संजय भुइयां, अमरेंद्र, अंजय शामिल है. परिजनों ने गंभीर स्थिति में चारों को इलाज के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. […]
हुसैनाबाद. हुसैनाबाद प्रखंड के झरगाडा पंचायत के बनसपती गांव में फुड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गये. जिसमें जयनेंद्र भुइयां की पत्नी सुमन देवी, लखन भुइयां का पुत्र संजय भुइयां, अमरेंद्र, अंजय शामिल है. परिजनों ने गंभीर स्थिति में चारों को इलाज के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बताया जाता है कि उक्त सभी पीड़ितों को खाना खाने के बाद रात में कै-दस्त शुरू हो गया. चिकित्सकों ने चारों की स्थिति अब सामान्य बतायी है.
डॉ. मुकेश कुमार ने परिजनों को ताजा खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत बताया. घटना की सूचना पर दक्षिणी क्षेत्र के जिप सदस्य प्रतिनिधि मनदीप राम ने हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर पीड़ितों की स्थिति की जानकारी ली.